Vidya Lakshmi Education Loan With No Collateral | Education Loan Complete Details 2024: जाने कैसे करे अप्लाई

पढ़ाई हम सभी को पता है कितनी जरूरी होती है हम सबकी जिंदगी में सभी कहते हैं पढ़ो लिखो और बनो महान पर कोई यह भी तो बताए कि उसके लिए पैसा कहां से आएगा तो इस समस्या का हल लेकर हम आ गए हैं आपके सामने 

hdfc education loan

Vidya Lakshmi Education Loan: के बारे में

हम सबके बड़े-बड़े सपने होते हैं पर उन्हें पूरा करने में लगती है बहुत सारी इन्वेस्टमेंट पढ़ाई पूरी करने में ही लाखों रुपए लग जाते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं Vidya Lakshmi Education Loan के बारे में 

विद्यालक्ष्मी एक ऐसा पोर्टल है जिसे डिजाइन किया गया है उन स्टूडेंट्स के लिए जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन और आईबीए यानी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने मिलके इस पोर्टल को डिजाइन किया है 

canara bank education loan

स्टूडेंट्स इसमें लोन के लिए अलग-अलग बैंक्स में अप्लाई कर सकते हैं और इनफैक्ट उनका लोन का प्रोसेस कहां तक पहुंचा है यह भी टाइम टू टाइम चेक कर सकते हैं आप बस तीन आसान स्टेप्स फॉलो करके एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

Education Loan Interest Rate: रजिस्ट्रेशन, और बैंक्स

रजिस्ट्रेशन करिए फॉर्म फिल करिए और विभिन्न बैंक से लोन के लिए अप्लाई करिए इस साइट से आप जल्दी से और Hustle फ्री तरह से लोन पा सकते हैं अभी तक इस साइट पर 45 बैंक्स रजिस्टर्ड है और 139 लोन स्कीम्स अवेलेबल है आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भर के एक बार में किसी भी तीन बैंक्स में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं 

यह भी पढ़ें:- Unveiling the Latest Changes in Post Office Interest Rates: What’s New in 2024

HDFC(एडीएफसी),IDBI(आईडीबीआई), Syndicate(सिंडिकेट), और Canara(कैनरा बैंक) इनमें से कुछ बैंक्स हैं जो इस साइट पर रजिस्टर्ड है अब सवाल आता है कि इंटरेस्ट रेट कितना होगा तो वह बैंक टू बैंक डिपेंड करता है आपको जिस बैंक की स्कीम अच्छी लगे आप वो पसन्द कर सकते हैं 

Education Loan: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है

दूसरा सवाल आता है कि कब तक आपका लोन अप्रूव हो जाएगा तो आईबीए यानी इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुताबिक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के 15 दिन में लोन अप्रूव हो जाना चाहिए चलिए अब कुछ बेसिक सवाल जान लेते हैं विद्यालक्ष्मी एजुकेशन लोन के बारे में सबसे पहला सवाल आता है कि इसमें अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है 

इसमें अप्लाई करने के लिए एक तो आप इंडियन सिटीजन होने चाहिए एप्लीकेंट आवी पास होना चाहिए लोन लेने के लिए स्टूडेंट को किसी अच्छे रेपुटेड इंस्टिट्यूट का एडमिशन सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा जिसमें उसने अपनी मेरिट से या कोई एंट्रेंस टेस्ट पास करके एडमिशन लिया है 

आप इस ऐप के जरिए 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको 15 साल के लिए दिया जाता है और वो भी बिना किसी कोलेटरल के अगर आपको सब्सिडी रिलेटेड एजुकेशन लोन चाहिए तो आपको एक दूसरी साइट पर डायरेक्ट किया जाएगा जो है जनसमर्थ आप इस साइट पर क्लिक करेंगे तो आपको और भी ज्यादा स्कीम सब्सिडीज आदि के बारे में पता चलेगा 

Education Loan Interest Rate

इस पोर्टल में Government Schemes को आपके लिए पेश किया जाता है इस साइट पर सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं बल्कि कोई भी लोन के लिए अप्लाई कर सकता है यह प्लेटफार्म डायरेक्टली लेंडर्स और बेनिफिशियरी को कनेक्ट करता है इसमें 200 से भी ज्यादा लेंडर्स हैं आपको जिस भी प्रकार का लोन चाहिए 

Loan Process and Schemes

आप इस साइट को को बताइए अपनी कुछ डिटेल्स बताइए सब कुछ जानने के बाद यह साइट आपको बताएगी कि आप कौन सी स्कीम्स के तहत लोन के लिए एलिजिबल है जैसे मानिए कि हमें एजुकेशन लोन चाहिए तो हम चेक एलिजिबिलिटी पर क्लिक करेंगे वो हमसे कुछ सवाल पूछेंगे 

Education Loan

जैसे आगे की पढ़ाई आप भारत में करेंगे या बाहर हमने चुना भारत में अपनी ग्रॉस फैमिली एनुअल इनकम बताइए अपनी सोशल कैटेगरी बताइए कोर्स बताइए जो आप परसिऊ करना चाहते हैं इसमें आपको को एग्री Kisan Credit Loan, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर लोन, बिजनेस एक्टिविटी लोन, लाइवलीहुड लोन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी लोन मिल सकता है 

इस साइट के जरिए लोन लेने का एक आसान सा प्रोसेस है सबसे पहले आप अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर लीजिए कि आपके लिए कौन सी स्कीम बेस्ट रहेगी उसके बाद आप उस स्कीम में अप्लाई करें जिसमें आपको अपनी बेसिक डिटेल्स देनी होगी फिर आप 200 से ज्यादा लेंडर्स के ऑफर्स चेक कर सकते हैं 

और बैंक द्वारा डिजिटल अप्रूवल पा सकते हैं इस सबके बाद आपका एक ही काम रह जाएगा अपनी अर्जी को समय-समय पर ट्रैक करने का तो यह थी जानकारी आप किस तरह से आसानी से अपनी पढ़ाई के लिए या किसी भी अपने दूसरे सपने को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं इधर से लोन लेने में आपकी मेहनत ही नहीं बल्कि समय भी काफी बचेगा

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात