‘The Bull’ Se Shahid Ki Exit Kyu Hui | सलमान की हुई एंट्री 2023

फिल्म The Bull से पहले शाहिद कपूर ने की थी एग्जिट उसके बाद फिर सलमान की एंट्री हो गई लेकिन जिस फिल्म को लेकर शाहिद इतने एक्साइटेड थे आखिर उसे फिल्म से वह एग्जिट क्यों हुए।

डी बुल से शहीद की एग्जिट क्यों हुई

डी बुल से शहीद की एग्जिट क्यों हुई

क्यों शहीद को बाहर कर सलमान खान के साथ इस फिल्म को करण जौहर ने बनाना मुनासिब समझा आई जानते हैं कि डी बुल से शहीद की एग्जिट क्यों हुई थी दरअसल बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से डी बुल फिल्म काफी चर्चा में है इसी नाम से अक्टूबर 2021 में एक फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। 

जिसमें शाहिद कपूर मैंन लीड में थे एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर कहा था बुल पूरी तरह से एक्शन फिल्म है जब ब्रिगेडियर बुलसारा के लाइफ पर बेस्ड है मैं एक ऐसे पैराटूपर की भूमिका निभाने वाला हूं जो अब अपनी सटीकता और बहादुर के लिए पॉपुलर है जिन्होंने एक ऐतिहासिक और निस्वार्थ मिशन के जरिए से अपने लड़कों का नेतृत्व किया था। 

यह भी पढ़ें :- लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी सलमान खान को

एक पैराटूपर की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है हालांकि फिल्म को काफी देरी का सामना करना पड़ा और शाहिद को इसकी शूटिंग शेड्यूल के बारे में पता भी नहीं था इसी वजह से शाहिद ने प्रोजेक्ट से अपने हाथ खींच लिए वह इस फिल्म से बाहर हो गए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने प्रोजेक्ट की हालत के बारे में बताया था। 

शाहिद कपूर को डी बुल को लेकर कहा था डी बुल पर काम नहीं हो रहा है क्योंकि हम इसे शुरू करने में अभी कैपेबल नहीं थे यह कोविद की वजह से एक मुश्किल प्रोजेक्ट थी ऐसी बहुत सी चीज हैं जिनका पता लगाने की जरूरत है क्योंकि फिल्म एक निश्चित पैमाने की गारंटी देती है इसलिए हमें बैठकर देखना होगा कि क्या डी बुल बनाना पॉसिबल है या फिर नहीं। 

ऐसे में शहीद को फिल्म के बारे में इसके शेड्यूल के बारे में ठीक से साफ-साफ कोई इनफॉरमेशन नहीं दी गई और फिर शाहिद ने फिल्म छोड़ दी और शाहिद के फिल्म छोड़ने और प्रोजेक्ट बंद होने के बाद करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट को अपने अंडर ले लिया और मैंन लीड के लिए सलमान खान को इसमें शामिल कर लिया। 

सलमान की एंट्री

सलमान की एंट्री

जी हां अब सारा मामला सारा गेम चेंज हो गया है अब सलमान की एंट्री हो गई है और तो और रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने डी बुल की शूटिंग के लिए करण जौहर को ढेर सारी डेट्स भी दे डाली है क्योंकि यह असल घटना से इंस्पायर्ड फिल्म है। 

इसलिए फिल्म बनने में टाइम लेगी इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 से शुरू होकर अगस्त में खत्म होने वाली है सलमान को इस फिल्म में पतला दिखना है ऐसे में फिजिकल चेंज करने के लिए उन्हें भी टाइम चाहिए होगा आपकी जानकारी के लिए बता देंगे फिल्म को टेंटेटिव तौर पर डी बुल बुलाया जा रहा है। 

हालांकि मेकर्स कुछ और नामों पर भी विचार कर रहे हैं जो उन्हें फिल्म की कहानी के लिए सबसे ज्यादा सूटेबल लगेगा उसी के साथ वह आगे बढ़ेंगे डी बुल की कास्टिंग अब तक फाइनल नही हुई है सलमान के अपोजिट किस हीरोइन को कास्ट किया जाएगा उसके लिए कुछ नामों पर अभी विचार चल रहा है। 

विष्णुवर्धन डायरेक्टर

इस फिल्म को विष्णुवर्धन डायरेक्ट करने वाले हैं  डी बुल एक्शन थ्रिलर है जो कि जो की 1988 में हुए भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन कैट्स पर बेस्ड है कुल मिलाकर जिस डी बुल में शाहिद कारनामे दिखाने वाले थे वह फिल्म तमाम रीजंस की वजह से नहीं बन पाई और करण जौहर ने सलमान के साथ इस फिल्म पर काम स्टार्ट कर दिया है।

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात