Tata Entrepreneurship Courses बिजनेस या बड़ा स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो टाटा करेगा आपकी मदद

लाखों का कोर्स फ्री में कर सकते हैं Tata Entrepreneurship के साथ

आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे कोई भी दसवीं पास या ग्रेजुएट फ्री में Entrepreneur बन सकता है कैसे आप हजारों लाखों का कोर्स फ्री में और वह भी सालों में नहीं बल्कि 10 दिन में सीख कर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं Tata Entrepreneurship के बारे में।

Tata Entrepreneurship

एंटरप्रेन्योरशिप बड़ा फेसिनेटिंग लगता है लेकिन दूर से कई लोग खुद का बिजनेस या बड़ा स्टार्टअप शुरू करना तो चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसे ना होना कोई स्पेसिफिक डिग्री ना होना गाइडेंस ना होना जैसे कारणों की वजह से हम लोग उस राह की तरफ मुड़ते ही नहीं है पर अब और नहीं Entrepreneur के सपने को पूरा करने के लिए टाटा करेगा आपकी मदद। 

एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमशीलता के बारे में

एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमशीलता के बारे में बात करते हैं एंटरप्रेन्योरशिप किसी भी देश की इकोनामिक डेवलपमेंट के लिए काफी अहम होता है अगर हम फाइनेंशली इंडिपेंडेंट देशों की बात करें तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यू एस ए, जापान, चाइना, कनाडा जैसे देशों का नाम आता है इन सभी देशों की अगर हम इंडस्ट्रियल हिस्ट्री देखें तो एंटरप्रेन्योरशिप का इनकी इकोनॉमी को बढ़ाने में बहुत बड़ा हाथ रहा है। 

दुनिया की टॉप 10 बिगेस्ट मार्केट कैप कंपनी में से टॉप 7 तो यू एस ए की ही हैं हम अगर घर में ही इतने बिजनेसेस होंगे तो क्यों ही कोई बाहर या दूसरे देश जाएगा नौकरी करने अब अगर बात करें भारत की भारत में भी स्टार्टअप कल्चर तेजी से ग्रो कर रहा है।

Entrepreneurship Courses

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में जहां भारत में एंटरप्रेन्योरल एक्टिविटी सिर्फ 5.3% थी वहीं अब 2021 में बढ़कर 14.4% हो गई है यह ट्रेंड अब आने वाले समय में बढ़ता ही रहने वाला है पर हमारी पापुलेशन के हिसाब से स्टार्टअप्स की संख्या अभी भी बहुत कम है। 

अगर हमें बड़े देशों से मुकाबला करना है और अपनी निर्भरता उन पर से कम करनी है तो हमें बिजनेसेस से शुरू करने होंगे जितने बिजनेसेस होंगे उतनी ही नौकरियां होगी मैं जानती हूं अब आप क्या सोच रहे होंगे कि भाई हमें भी पता है Entrepreneur  बनना बहुत अच्छा होता है। 

यह भी पढ़ें :- यह चार Best Franchise Business खोलकर आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने 2023-24

लेकिन एक एंटरप्रेन्योर बना है या खुद का बिजनेस शुरू करना इतना आसान थोड़ी होता है पर अगर हम आपको बताएं कि एंटरप्रेन्योरशिप की सिर्फ 10 दिन की ट्रेनिंग से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं तो और यह ट्रेनिंग होगी एकदम मुफ्त और तो और अगर आपको ट्रेनिंग के बाद कोई अपना बिजनेस शुरू करना है तो उसके लिए आपको फाइनेंशली एसिस्ट मतलब वित्तीय सहायता भी दी जाएगी और एक मैंटोर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Entrepreneur  बनने के लिए आपको किसी खास पढ़ाई की जरूरत नहीं होती आपको बेसिक मैथ्स आता हो और थोड़ा बहुत पढ़ना लिखना आता हो तो भी आप यह शुरू करने का सोच सकते हैं कस्टमर इंटरेस्ट मार्केट अंडरस्टैंडिंग और क्वालिटी को अगर आप ध्यान में रखकर अपना काम करेंगे तो आपको एक शानदार एंटरप्रेन्योर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। 

जैसे गौतम अडानी को ही देख लेते हैं जो आज इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक माने जाते हैं वह एक कॉलेज ड्रॉप आउट है उन्होंने बीकॉम के दूसरे साल में ही कॉलेज छोड़ दिया था और पढ़ाई छोड़कर वेब बिजनेस करने लगे थे। 

आप लोगों ने Oyo का नाम भी सुना होगा Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने भी 18 साल की उम्र में यह बिजनेस शुरू किया था और फेमस न्यूज ऐप इन शॉर्ट के नाम भी आप लोगों ने सुना होगा आई एम श्योर आप में से क्यों के फोन में आपको इन शॉर्ट्स के फाउंडर अजहर इकबाल नेतो IIT ड्रॉप आउट किया था इन्होंने IIT का कोर्स बीच में ही छोड़कर अपना यह बिजनेस शुरू किया था। 

Tata Free Entrepreneurship Courses Online कोर्स के लिए कैसे अप्लाई करें

Entrepreneurship Courses

हम यहां बिल्कुल नहीं कह रहे हैं कि आप भी अपनी पढ़ाई छोड़कर बिजनेस शुरू कीजिए हम बस यही कह रहे हैं कि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है टाटा स्ट्राईव लेकर आया है हमारी ऐंठूसियास्टिक और फुल का आइडियास वाले लोगों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आप जैसे ही दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने यह साइट खुल जाएगी आप व्हाट वी डू क्लिक कीजिए और फिर धीरे-धीरे नीचे स्क्रॉल कीजिए विभिन्न तरह के कोर्सेज या कहीं टाइप्स ऑफ़ कोर्स इस पर आ जाइए यहां आपको दिखेगा।

Entrepreneurship Courses

टाटा स्ट्राईव कितने तरह के कोर्सेज मुफ्त में करवाती है हां पर जैसे कि हम इस लेख में एंटरप्रेन्योरशिप की बात कर रहे हैं तो हम उसी पर फोकस करने वाले हैं जैसे ही आप एंटरप्रेन्योरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के बारे में इनफार्मेशन आ जाएगी। 

Entrepreneurship Courses

यह 10 दिन का प्रोग्राम होने वाला है इसकी ट्रेनिंग एकदम फ्री होगी इसमें आपको काफी चीज सिखाई जाएगी जैसे एंटरप्रेन्योर स्किल बिजनेस को सेट करने की स्किल आपको बताई जाएगी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्राइस कैसे डिसाइड करें वह बताया जाएगा प्रमोशन कैसे की जाए वह भी बताया जाएगा बिजनेस में मनी मैनेजमेंट कैसे की जाए वह सिखाया जाएगा मार्केटिंग सेल्स और प्राइस नेगोशिएट कैसे किया जाए वह भी बताया जाएगा। 

इस कोर्स में जिन लोगों ने दसवीं पास की है और ऑफकोर्स इससे ज्यादा पढ़े लिखे हुए लोग भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं उम्र के अगर बात करें तो इसमें 18 से 35 साल के लोग अप्लाई कर सकते हैं टाटा स्ट्राइव के सेंटर्स भारत के 25 राज्यों में हैं। 

एंटरप्रेन्योरशिप वाला कोर्स आपको उड़ीसा के नैनो यूनिकॉर्न प्रोग्राम महाराष्ट्र के नासिक सेंटर में और पुणे के ऑटो सेक्टर में ट्रेनिंग देता है इनके अलावा यूपी और हरियाणा के टाटा स्ट्राइव सेंटर यह प्रोग्राम उपलब्ध है आगे बढ़ेंगे सेंटर्स आफरिंग थिस कोर्स में आपको पुणे नरहे का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आप क्लिक कीजिए और फिर फाइंड सेंटर पर जाकर सर्च कीजिए। 

Entrepreneurship Courses

आपके ऐसे करने से पुणे वाले सेंटर की पूरी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी आपको इसमें इधर की मैनेजर का नंबर मिल जाएगा आप इनको Mail करके अपना इंटरेस्ट बता सकते हैं अगर आपके Mail का जवाब ना आए तो आप इन्हें कॉल करके अपने सारे सवाल पूछ सकते हैं जैसे यह कोर्स कब शुरू होगा इसकी टाइमिंग क्या होने वाली है।

यह कोर्स ऑफलाइन यानी टाटा स्ट्राइव के सेंटर में ही होने वाला है यहां आपको उस फील्ड से रिलेटेड टीचर्स ही पढ़ाने आते हैं और कोर्स के दौरान आपको यूनिफॉर्म और लंच भी मिलता है तो देर किस बात की अगर आपके पास भी कोई आईडिया है पर आपको पता नहीं है कि इसे इंप्लीमेंट कैसे किया जाए तो आपको तो यहां जाना ही चाहिए। 

यह कोर्स आपकी बहुत काम आएगा यह मेंटरशिप के साथ-साथ आपकी आइडिया को फाइनेंशियल अस्सिटेंस भी देंगे इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता अपने सपनों को उड़ान देने के लिए और आप में से जो लोग कोई जॉब करना चाहते हैं पर कोई खास स्किल नहीं है तो वह भी आप डाटा स्ट्राइव की साइट पर जाकर अपने पसंद का कोर्स करके सीख सकते हैं।

Leave a Comment

SINGHAM AGAIN: 500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी