Salman-Shahrukh-Hrithik Roshan all rejected Atlee: फिर बीच में आए मेगा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 2023

Breaking! Things did not work out with Salman Khan & SRK Atlee went to Allu Arjun with New Script

all rejected Atli

Salman, Shahrukh, Hrithik Roshan all rejected Atlee: जिसके बाद अटली पहुंचे हैं साउथ के सबसे मेगा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पास जी हां यह खबर सुनकर सभी नॉर्थ और साउथ फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है लेकिन ऐसा ही हुआ है 

अगली फिल्म के लिए अटली कर रहे अल्लू अर्जुन से बातचीत

अटली को ना ही शाहरुख का सपोर्ट मिल रहा है ना सलमान ने उनकी फिल्म में इंटरेस्ट दिखाया है और रितिक ने तो अभी तक जवाब ही नहीं दिया जिसके बाद खबर आ रही है कि अटली ने फैसला कर लिया है कि वह अगली फिल्म पुष्पा स्टार के साथ ही बनाएंगे एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि अपनी अगली फिल्म के लिए अटली अल्लू अर्जुन से बातचीत कर रहे हैं बताया गया है कि यह बातचीत एडवांस स्टेज पर पहुंच चुकी है

यह भी पढ़ें :- Pushpa 2 The Rule: के लिए अल्लू अर्जुन ने क्यों ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर?

Atlee, अल्लू अर्जुन

कहा जा रहा है की दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बिल्कुल सही दिशा में है और साल 2024 के आखिरी तिमाही में अटली अपनी अगली फिल्म का काम शुरू कर सकते हैं कहां जा रहा है कि एक जबरदस्त कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म होने वाली है 

जैसा अल्लू अर्जुन ने पहले कभी नहीं किया होगा अगर ऐसा हुआ और फिल्म सच में अलग हुई तो यह इंडस्ट्री के बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अल्लू अर्जुन और अटली दोनों की इस कोलैबोरेशन के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है

कागजी तौर पर चीजें अभी फाइनल होना बाकी है

हालांकि कागजी तौर पर चीजें अभी फाइनल होना बाकी है बता दे की ऑफिशियल तौर पर अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है इतना ही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि पिछले दो महीने में अटली ने सलमान खान से भी कई बार मुलाकात की लेकिन बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ उनकी मुलाकात हुई है कोलैबोरेशन के लिए अटली रणबीर कपूर और रितिक रोशन से भी मिले रिपोर्ट की माने तो आने वाले 1 महीने में यह हो जाएगा

कि अटली कि फिल्म में कौन लीड रोल में होगा हालांकि कहां यह भी जा रहा है कि अभी अल्लू अर्जुन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है यहां जानकारी दे-दे की अल्लू अर्जुन फिलहाल अपनी मोस्ट वेटेड फिल्म पुष्पा के दूसरे पाठ की शूटिंग में बहुत ज्यादा बिजी चल रहे हैं जो अगले साल 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है हालांकि कि फिल्म रिलीज भी बढ़ सकती है ऐसे भी खबरें सामने आ रही है

1 thought on “Salman-Shahrukh-Hrithik Roshan all rejected Atlee: फिर बीच में आए मेगा सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 2023”

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात