Royal Enfield नयी बॉबर बाइक Shotgun 650 लॉन्च से पहले मचाया दुनिया भर में भोकाल

Royal Enfield ने पेश की अपनी दमदार रेट्रो बाइक Shotgun 650 लॉन्च से पहले ही इस मोटरसाइकिल ने मचाया दुनिया भर में भोकाल अगले साल की शुरुआत में भारत की सड़कों पर करेगी राज 

shotgun 650
——- Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650:

Royal Enfield की मोस्ट ऑफ वेटेड बाइक शॉटगन 650 का प्रोडक्शन रेडी मॉडल लॉन्च के लिए बिल्कुल तैयार है और इस बार कंपनी अपनी इस पावरफुल बाइक का ग्लोबल लेवल पर भी भारी प्रमोशन कर रही है और वाकई में इस मोटरसाइकिल को लुक ऐसा है कि एक बार देखने पर आप भी इसके दीवाने हो जाओगे तो कैसी है शॉटगन 650 क्या होगी इसकी कीमत और कब होगी लॉन्च जानने के लिए इस पेज पर बने रहिएगा

shotgun 650

Shotgun 650: लुक्स एंड फीचर्स:

सबसे पहले लुक्स की बात करें तो भाई साहब यह भाई दिखने में रेट्रो और स्टाइलिश लुक का परफेक्ट कांबिनेशन है इसके फ्रंट में राउंड एलईडी हेडलाइट राउंड टर्न इंडिकेटर और चौड़े टायर का क्लासी लुक्स मिलता है साइट प्रोफाइल से एलॉय व्हील्स आगे से पीछे तक पूरी स्पोली डिजाइंस रेट्रो बॉडी ग्राफिक्स और लॉन्ग एग्जास्ट मिलता है 

हालांकि फिलहाल कंपनी इस मोटरसाइकिल को सिंगल सीट के साथ ही प्रमोट कर रही है लेकिन कंपनी ने यह बात क्लियर कर दी है कि इस पर आप एक्स्ट्रा पिलियन सीट या फिर कैरियर लगा सकते हैं वही रियर में बॉडी से अलग ऊपर की तरफ उठी हुई टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर का सेटअप मिलता है 

royal enfield shotgun 650 mileage
यह भी पढ़ें :- Kawasaki w175: इस बाइक ने रॉयल एनफील्ड से लेकर जावा यामाहा और हीरो सबकी की छुट्टी

यह मोटरसाइकिल ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू ,शीट मेटल ग्रे और स्टैंसिल व्हाइट जैसे कलर विकल्पों के साथ आएगी अब बात करें फीचर्स की तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में ट्रिप मीटर के साथ राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है 

shotgun 650 price

वहीं इसमें राइट एंड लेफ्ट दोनों तरफ एग्जास्ट दिए गए मतलब गाड़ी में एकदम खतरनाक चीज दी गई है ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही डुएल चैनल ABS सिस्टम मिलता है साथ ही बेहतरीन राइटिंग कंफर्ट के लिए इसके फ्रंट में इनवर्टेड फॉक्स और रियल में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन सेटअप दिया गया 

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 इंजन:

बात करें अगर इस मोटरसाइकिल के सीट हाइट की तो 795mm फ्यूल टैंक की तो 13.8 लीटर और वजन पूरे 240 किलोग्राम है अब सबसे खास यानी की इंजन की बात करें तो शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन एयर एंड कूल इंजन दिया गया जो कि सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है और इस पावरफुल इंजन के साथ इस मोटरसाइकिल को 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं

bullet shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Price:

अब बात करते हैं मुद्दे की यानी की कीमत और लॉन्च डेट की तो कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर देगी और उसकी प्राइस करीबन 350000 रुपीस एट शोरूम रखी गई है 

FeaturesDescription
इंजन शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन एयर एंड कूल इंजन दिया गया जो कि सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है
कलरयह मोटरसाइकिल ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू ,शीट मेटल ग्रे और स्टैंसिल व्हाइट जैसे कलर विकल्पों के साथ आएगी
कीमतप्राइस करीबन 350000 रुपीस एट शोरूम रखी गई है लेकिन अगर आप इसका लिमिटेड एडिशन खरीदना चाहते हैं तो उसकी एक्स शोरूम प्राइस 425000 रुपीस होगी जिसे मोटोवर्स 2023 में पेश किया गया था
डिस्प्लेरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में ट्रिप मीटर के साथ राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है
पावर फीचरइस पावरफुल इंजन के साथ इस मोटरसाइकिल को 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं
लाइटिंगइसके फ्रंट में राउंड एलईडी हेडलाइट राउंड टर्न इंडिकेटर और वही रियर में बॉडी से अलग ऊपर की तरफ उठी हुई टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर का सेटअप मिलता है
लॉन्च डेटलॉन्च डेट कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर देगी
Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date:

लेकिन अगर आप इसका लिमिटेड एडिशन खरीदना चाहते हैं तो उसकी एक्स शोरूम प्राइस 425000 रुपीस होगी जिसे मोटोवर्स 2023 में पेश किया गया था खैर आपको रॉयल एनफील्ड की यह पावरफुल रेट्रो मोटरसाइकिल कैसी लगी और आपकी फेवरेट बाइक कौन सी है बताइए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके शेयर करें

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात