New Redmi 13C 5G: धमाकेदार फीचर्स वाला फोन हुआ लोन्च 2023

रिसेंटली रेडमी एक नया बजट का 5G फोन लॉन्च कर दिया है इस फोन का नाम है Redmi 13C और हां यह रेडमी 13 सीरीज में पहले फोन होने वाला इंडिया के अंदर इसके बाद तो रेडमी नोट सीरीज भी आने वाली है सब के सब 5G फोन होने वाले इस बार और यह पहला रेडमी 13 सीरीज का फोन कैसा होने वाला है उस पर बात करते हैं बहुत सिंपल तरीके से देखो अनबॉक्सिंग करोगे क्योंकि बजट फोन है तो यहां आपको फोन केवल और चार्जर मिल रहा है कोई कबर नहीं मिल रहा वैसे बॉक्स का डिजाइन इस बार थोड़ा सा रेड कलर में कर दिया।

रेडमी 13 सीरीज का फोन Redmi 13C 5G

Redmi 13C

नॉर्मली रेडमी के फोंस के बॉक्स वाइट कलर में आते थे खैर बॉक्स के अलावा डिजाइन के अंदर इन लोगों ने अच्छा काम किया है इस प्राइस में जनरली ब्रांड ध्यान नहीं देते सिंपली अगर कोई सनलाइट नहीं पड़ रही होगी इस फोन पर तो बहुत एक सिंपल क्लीन लुक लगेगा और यह सिंपल क्लीन लुक भी आपको अच्छा लगने वाला है। 

लेकिन जैसे इस फोन पर कहीं से भी सनलाइट पड़ती है किसी भी एंगल से शिफ्ट करते हो टिल्ट करते हो तो यह फोन हर एंगल से एक अलग लाइन प्रोड्यूस करता है अलग पैटर्न प्रोड्यूस करता है हर अलग एंगल से एक अलग ही डिजाइन प्रोड्यूस करता है तो यह देखकर अच्छा लगा कि इस प्राइस के अंदर भी ब्रांड डिजाइन ध्यान रख रहा है खैर साइड से देखते थे फोन पतला फ्लैट एजेस लेकर आता है एग्जैक्ट बताएं तो 8.2 mm की थिकनेस लेकर आता है साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो कि हर बार और बहुत ही फास्ट काम कर रहा है वैसे ही फोन बड़ा है। 

Redmi 13C

और बड़ा होने की वजह से इसका वेट चेक करते हुए फोन 198 ग्राम तक पहुंच जाता है उतना हैवी आपको फील नहीं होगा स्लिम भी आपको यह फोन फील होगा लेकिन बड़े होने की वजह वेट इसका ज्यादा है और बड़े होने का रीजन है बॉडी डिस्प्ले 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिल रही है गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ देखो एचडी प्लस डिस्पले तो डिटेल्स कम है लेकिन उसके अलावा हर चीज अच्छी है कलरस अच्छे प्रोड्यूस कर रहा है। 

Redmi 13C

बैजल्स भी आपके ओवराल ज्यादा थिक नहीं मिलती और यूट्यूब के अंदर क्योंकि प्रोसेसर अच्छा है तो 1440p का सपोर्ट है और नेटफ्लिक्स जैसे एप यूज करते हो तो L1 का भी सपोर्ट है एवं इस डिस्प्ले का टच रिस्पांस वगैरा भी अच्छा है और 90Hz का रिफ्रेशर भी दिया है इसकी वजह से आपको यूज करने में आपको स्मूथ भी फील होगी। 

Redmi 13C के अंदर 600 Nits की ब्राइटनेस है तो आउट रूम में आप आसानी से यूज कर सकते हो देखो इस प्राइस में एचडी प्लस डिस्पले तो मिलने ही वाली है बाकी 4G फोन भी अपने साथ एचडी डिस्प्ले लेकर आते हैं लेकिन उसके अलावा ओवरऑल प्रोटेक्शन के साथ-साथ हर चीज आपको यह बैलेंस दे रही है तो यह चीज इन लोगों ने सही करिए लेकिन हां साउंड क्वालिटी के अंदर इस प्राइस में सिंगल स्पीकर मिलता है। 

लेटेस्ट वर्जन MIUI14 पर यह बेस्ड है

बॉटम सिंगल स्पीकर टॉप पर आपको हेडफोन जैक मिल रहा है और जैसा सिंगल स्पीकर इस प्राइस में होता है बहुत ज्यादा लाउड नहीं बहुत ज्यादा डिटेल नहीं वैसे यहां देखने को मिल रहा है लेकिन हां हेडफोन जैक की क्वालिटी अच्छी है लाउड है और डिटेल है खैर अब अंदर से फोन कैसा है फोन चल रहा है लेटेस्ट MIUI वर्जन पर चल रहा है जो है MIUI14 और यह बेस्ड है एंड्रॉयड 13 पर यहां पर कितने मेजर अपडेट मिलेंगे इसकी कोई क्लेरिटी नहीं है।

एक चीज की क्लेरिटी है बहुत ज्यादा ब्लोटर मिलता है काफी उल्टी-सीधे आपको गेम्स वगैरह फ्री इंस्टॉल मिलते हैं और एप्स भी आपको काफी ज्यादा मिलते हैं अच्छी बात यह की सब के सब ना अनइनस्टॉल हो जाते हैं वह सॉफ्टवेयर के अंदर थोड़ी सी आपको मेहनत करनी पड़ेगी और अपडेट्स की क्लेरिटी थोड़ी सी कम है लेकिन एक चीज क्लेरिटी एकदम क्लियर है। 

Redmi 13C

वह है इसकी परफॉर्मेंस मीडियाटेक का 6100 + प्रोसेसरहै ufs 2.2 की एक फास्टर स्टोरेज है और यहां पर lpddr 4X वाली 8GB तक की सपोर्ट वाली रैम दी है।

Redmi 13C 5G Features And Specification

FeatureSpecification
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
NETWORKGSM / HSPA / LTE
OPERATING SYSTEMAndroid 13, MIUI 14
CHIPSETMediaTek MT6769Z Helio G85 (12nm)
CPUOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
MEMORY8GB RAM, 256GB Storage
DISPLAY6.74 inches, 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~260 ppi density)
CAMERA (Rear)50 MP, f/1.8 (wide), 2 MP, f/2.4 (macro), 0.05 MP (depth)
CAMERA (Front)5 MP, f/2.0
SOUNDLoudspeaker: Yes, 3.5mm jack: No
OTHER FEATURESFingerprint (side-mounted), accelerometer, compass
BATTERYType: Li-Po, 5000 mAh, non-removable
CHARGING18W wired, PD
Redmi 13C

फोन में बैट्री साइज भी सही उसे किया है 5000mAh की बैटरी दी गई है आपको और 10 वाट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिलता है और वैसे ही फोन 18 वाट के भी चार्जिंग सपोर्ट करता है तो आपके आसपास अगर 18 वाट का चार्जर पड़ा है तो यह फोन और जल्दी चार्ज हो जाएगा आप बताओ कमेंट सेक्शन में फोन आपको कैसा लगा।

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात