Controversy In Koffee with Karan: इन पांच मुद्दों पर जमकर मचा बवाल | Season 8

Koffee with Karan का आठवां सीजन खत्म हो चुका है इसके पहले सीजन ने ही विवाद पैदा कर दिया था दीपिका पादुकोन को उनके स्टेटमेंट के लिए बहुत ट्रोल किया गया था 

Shahrukh Khan had to apologize to Vicky Kaushal

यह पहला मौका नहीं था जब शो में दिए गए बयानों के कारण विवाद पैदा हुआ हो इससे पहले कई ऐसे मौके आए जब सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था ऐसे ही पांच मौके हम आपको बताने वाले हैं 

Koffee with Karan: में सलमान खान ने कहा मैं वर्जिन हूं

नंबर वन जब सलमान खान ने कहा मैं वर्जिन हूं सीजन फोर एपिसोड वन पहली बार सलमान खान का कॉफी विद करण में वेलकम हुआ था यहां उनसे करण ने पूछा था कि वह कभी खुलकर स्वीकार क्यों नहीं करते हैं कि वह रिलेशनशिप में है इस पर सलमान ने कहा था कि यह तो बहुत बेवकूफ आनी बात होगी कि आप पूल में तैर रहे हो और सबको बताएं कि आप तैर रहे हैं 

आगे सलमान खान ने बताया जो करीबी हैं जो फैमिली हैं उन्हें पता है कई चीजें वैसे मटेरियल इज नहीं होती तो वो चीज लड़की के लिए स्टिग्मा हो जाती है लोग उसे ऐसे देखते हैं कि यह सलमान के साथ थी इसलिए मैं कभी इस बारे में बात नहीं करता आप लिखो आपको जो लिखना है मेरे कभी किसी के साथ ब्रेकअप नहीं हुआ क्योंकि ऑफिशियल मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड ही नहीं थी 

कैटरीना और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत

नंबर टू कैटरीना और आलिया की लव स्टोरी की शुरुआत सीजन फोर एपिसोड फाइव करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की स्टार कास्ट उनके शो में पहुंची थी इसमें आलिया ने जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवालों के जवाब गलत दिए थे इसके बाद उनका खूब मजाक भी उड़ाया गया था

यह भी पढ़ें:- कियारा आडवाणी ने बेहद बोल्ड सीन किया इस पर जमकर बवाल हो गया

इस एपिसोड में उन्होंने कई बार रणवीर का नाम भी लिया था उनसे पूछा गया था कि उनका स्वयंबर होता है तो वो किन स्टार्स को इसका हिस्सा बनाना चाहेंगी इस पर उन्होंने ने सबसे पहले रणबीर कपूर का नाम ही लिया था इसके बाद सलमान और आदित्य रॉय कपूर के नाम भी लिए थे तो उनसे पूछा कि किसके साथ आलिया को स्टमी सीन करने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसमें उन्होंने रणबीर का ही नाम लिया था आगे चलकर दोनों ने प्रेम विवाह किया 

ऐश्वर्या सलमान कंट्रोवर्सी और संजय लीला भंसाली

नंबर थ्री ऐश्वर्या सलमान कंट्रोवर्सी और भंसाली सीजन वन एपिसोड फोर ऐश्वर्या राय और संजय लीला भंसाली शो पर साथ आए थे इस वक्त तक दोनों देवदास और हम दिल दे चुके सनम कर चुके थे लेकिन मीडिया उनके बीच खटास की खबरें छाप रही थी करण ने इस पर सवाल किया और ऐसा उन्होंने जानबूझकर किया था वो जानते थे कि इसका जवाब क्या होगा 

controversy in Koffee with Karan

बहरहाल ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए बताया था कि उन्होंने भंसाली की एक फिल्म नहीं की शायद इसलिए ही ऐसा हो रहा है यह फिल्म थी बाजीराव मस्तानी इसे भंसाली सलमान और ऐश्वर्या को लेकर बनाना चाहते थे लेकिन उस वक्त तक दोनों के रिश्ते खराब हो चुके थे इसलिए आगे चलकर यह फिल्म रणवीर और दीपिका को लेकर बनाई गई ऐश्वर्या ने उस वक्त कहा था मैं मस्तानी का रोल करने वाली थी मगर उस बाजीराव के साथ नहीं जिनके साथ संजय फिल्म बनाना चाहते थे उसके बारे में देश भर को पता था 

फरदीन खान ने करीना पर ऐसा बोला कि ब्वाल मच गया

नंबर फोर फरदीन खान ने करीना पर ऐसा बोला कि ब्वाल मच गया सीजन वन एपिसोड टू करीना कपूर और रानी मुखर्जी काउच पर बैठी हुई थी लेट्स स्पेल द बींस नाम का सेगमेंट चल रहा था जॉन अब्राहम, अर्जुन, रामपाल रितेश देशमुख, सैफ अली खान जैसे एक्ट्रेस कैटरीना और रानी की तुलना कर रहे थे सब अपने-अपने रीजन बता रहे थे कि वह किस एक्ट्रेस को और क्यों पसंद करते हैं इसमें फरदीन खान ने कुछ ऐसा बोला कि सोशल मीडिया का दौर होता तो तो उनकी खटिया खड़ी हो गई होती हालांकि उस वक्त भी ठीक-ठाक बवाल मचा था उन्होंने कहा था I Find Kareena a Lot Sexier She Has Got a Great Cute. 

अक्षय बोले उन्हें लोग गै समझते थे

नंबर फाइव अक्षय बोले उन्हें लोग गै समझते थे सीजन फोर एपिसोड 8 करण जौहर के शो पर अक्षय कुमार पहुंचे थे उनसे सवाल हुआ कि अब तक उन्होंने अपने बारे में सबसे अजीबोगरीब अफवाह कौन सी सुनी है अक्षर ने बताया था कि कुछ लोगों को लगता था कि वो गै है अक्षर ने बताया कि उनके बारे में यह भी लिखा गया है कि वह सैफ अली खान और तुषार कपूर के साथ रिलेशनशिप में है करण जौहर ने चौकते हुए पूछा कि अक्षय ने उन दोनों लोगों के साथ क्यों है इसके जवाब में अक्षय ने कहा था मुझे नहीं पता वो अफवाह थी डार्लिंग

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात