Kartik Aryan की फिल्म Aashiqui 3 नहीं होगी रिलीज़ मेकर्स ने किया बदलाव

कार्तिक आर्यन की फिल्म Aashiqui 3 में हुआ बड़ा बदलाव जी हां कार्तिक की फिल्म आशिकी थ्री का हुआ नामकरण अब आशिकी 3 नाम से नहीं रिलीज होगी 

Aashiqui 3

मेकर्स ने कार्तिक आर्यन की फिल्म Aashiqui 3 के नाम में बदलाव किया है

मूवी फिल्म को मिला अब यह वाला टाइटल देखिए कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म Aashiqui 3 को लेकर खूब चर्चा में है दरअसल मेकर्स ने फिल्म के नाम में बदलाव किया है फिल्म का नाम बहुत ही शानदार है और टाइटल को सुनकर लोगों ने कयासबाजी शुरू कर दिया है 

कि यह फिल्म भी उतनी ही शानदार जानदार होने वाली है तो आइए आपको बताते हैं कि फिल्म का नया नाम क्या रखा गया है हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया कि अब आशिकी थ्री के नाम में बदलाव किया गया है रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस फिल्म का नाम अब Aashiqui 3 नहीं होगी 

यह भी पढ़ें:- Bhool Bhulaiyaa 3: को लेकर एक मसाला अड़ा पड़ा है जो इसकी लीड एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है

फिल्म का नाम Tu Aashiqui Hai रखा जा रहा है

हलांकि इस पर अभी भट्ट कैंप की ओर से कुछ भी साफ नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर यह बात खूब फैल रही है कि फिल्म का नाम अब “तू आशिकी है” रखा जा रहा है हालांकि आपको बता दें कि आशिकी पार्ट वन में इस नाम से मिलता-जुलता एक सॉन्ग भी था जिसका टाइटल तू मेरी आशिकी है तू मेरी जिंदगी है रखा गया था 

लेकिन अब सबकी टकटकी इस बात पर टिकी हुई है कि फिल्म का नामकरण होने के बाद इसका ऐलान कब होता है क्योंकि जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी तब इसका नाम आशिकी थ्री ही बताया गया था बता दें फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही है 

फिल्म 1981 में आई बसेरा पर यह फिल्म बेज्ड होगी

और फैंस इसका बेसब्री से वेट भी कर रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म को लेकर पहले भी कई तरह की बातें सामने आई थी लेकिन वो महज अफवाह ही साबित हुई रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स का कहना है कि फिल्म आशिक सीरीज का हिस्सा नहीं होगी इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ नाम में अलग होगा रिपोर्ट की माने तो फिल्म 1981 में आई बसेरा पर यह फिल्म बेज्ड होगी 

aashiqui 3 release date

Aashiqui 3 Cast:

जिसमें शशि कपूर, राखी और रेखा ने लीड रोल निभाया था फिल्म के फ्लोर पर आने की उम्मीद साल के आखिरी तक बताई जा रही है यानी कि साल 2024 के एंड तक यह फिल्म फ्लोर पर आ सकती है आपकी जानकारी के लिए भी बता दें कि फिल्म आशिकी थ्री में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होने की खबरें हैं 

कार्तिक, तृप्ति के साथ एक अन्य एक्ट्रेस को अभी कास्ट किया जाना बाकी है कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए सारा अली खान को ऑफर किया गया है हालांकि आशिकी 3 के मेकर्स ने अभी तक कास्टिंग को लेकर किसी तरह का कंफर्मेशन नहीं दिया है यह सिर्फ और सिर्फ बातें ही है वेल आप बताइए आपको क्या लगता है फिल्म का कौन सा नाम ज्यादा बेस्ट है आशिकी थ या फिर तू आशिकी है हमें कमेन्ट करके जरूर बताइयेगा

1 thought on “Kartik Aryan की फिल्म Aashiqui 3 नहीं होगी रिलीज़ मेकर्स ने किया बदलाव”

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात