High-Profit & Low Investment Business Ideas in 2024

ज्यादा पैसा कमाना है तो बिजनेस करने की ही सलाह दी जाती है पर कोई भी Business Ideas नहीं देता है कि भाई बिजनेस करें तो किस चीज का करें तो आज हम आ गए हैं इस सवाल का जवाब लेकर आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ इनोवेटिव और सबसे अलग

Low Investment Business Ideas के बारे में 

जब से पेंडेमिक आया है तब से लोगों का रहन-सहन तो बदला ही है पर साथ ही सोच भी बदली है तो आज के हमारे Business Ideas आज के समय से रिलेटेड ही होने वाले हैं तो बिना देरी के शुरू करते हैं अपने पहले बिजनेस आइडिया से जो है 

Standing Desk for Home Office 

Standing Desk

जब से वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड चल रहा है तब से लोग अपनी हेल्थ को लेके काफी कंसर्न रहने लगे हैं इसीलिए अब लोगों का ध्यान आ टिका है Standing Desk पर एक्टिव रहने का यह बहुत अच्छा तरीका है स्टडीज यह बताती हैं कि अगर हम दिन में एक से दो घंटे खड़े हो जाएं तो इसका हमारे शरीर पर अच्छा असर होता है 

हमारा ब्लड सर्कुलेशन अटेंशन स्पैन बढ़ता है और कमर दर्द जैसी परेशानियां भी नहीं होती इसके लिए आपको पहले किसी लोकल सप्लायर को ढूंढना होगा ये आप किसी फर्नीचर वाले से भी पूछ सकते हैं और कोई कांट्रैक्ट साइन भी कर सकते हैं जो ऑफिसेज Work From Home पॉलिसी लागू करते हैं 

आप उनसे कांट्रैक्ट साइन कर सकते हैं फिर काम होगा अपने प्रोडक्ट का प्रचलन करने का सबको बताइए अपने आईडिया के बारे में और इससे जुड़े फायदों के बारे में आपका यह Startup हेल्थ के साथ-साथ Productivity को भी बढ़ावा देगा 

यह भी पढ़ें:- यह चार Best Franchise Business खोलकर आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने 2023-24

Reusable Produce Bags

Reusable Produce Bags

अब दूसरा क्रिएटिव और आज के जमाने का आईडिया है Reusable Produce Bags, Plastic Bags हमारे वातावरण के लिए बहुत ही खराब होते हैं यह सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि पूरी दुनिया कह रही है इसी के चलते आजकल Reusable Bags का ट्रेंड चल पड़ा है 

यह बैग्स यूथ के बीच काफी पॉपुलर माने जाते हैं 2012 में अमेरिका की एक लड़की ने प्लास्टिक बैग्स को रिप्लेस करने के लिए केले के पत्तों से बैग बनाया था ब्राजील की भी एक स्कूली बच्ची ने संतरे के छिलकों से बैग बनाया अगर यह बच्चे कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं बस 

आपको सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप किस चीज का Reusable Bags बनाना चाहते हैं आपको ये Recycled Material कहां से मिलेगा उसका सोर्स पहले से ही आप चेक कर लें यह आपको आराम से और फ्री में कहीं से भी मिल सकता है बैग्स बनाने के लिए आप किसी मैन्युफैक्चरर को ढूंढ सकते हैं और फिर मैन्युफैक्चरर के साथ एक कांट्रैक्ट साइन कर लें 

exporters india

या आप सिंपली एक्सपोटरस इंडिया डॉट कॉम या ट्रेड इंडिया जैसी साइट्स पर जाइए और वहां प्रोडक्ट्स सर्च कीजिए वहां आपको काफी मैन्युफैक्चरर्स का फोन नंबर मिल जाएगा जिन्हें संपर्क करके आप कांट्रैक्ट साइन कर सकते हैं 

फिर आपका काम रह जाएगा अपने इस प्रोडक्ट्स की सेल्स बढ़ाना और दुनिया को बताना अपने इस प्रोडक्ट या आईडिया के बारे में इसमें आपकी मदद करेगा Social Media Instagram, Facebook जैसी जगहों पर अपने इस आईडिया का नाम और इसको सुरु करने का मकसद लोगो को बताइये 

यह भी पढ़ें:- Best Side Hustle Ideas in 2024: जिससे आप दिन का 2000 से 25000 तक कमा सकते हो

Bamboo Toothbrush Supplier

Bamboo Toothbrush Supplier

तीसरा आईडिया है Bamboo Toothbrush Supplier यह भी एक एनवायरमेंट फ्रेंडली आईडिया है आजकल लोग Environment friendly होने की कोशिश तो करते हैं और अच्छी बात यह भी है कि इसे कूल भी माना जाता है बैंबू ब्रशस आप खुद भी डिजाइन कर सकते हैं या अगर आप इतने क्रिएटिव नहीं है तो मैन्युफैक्चरर को डिजाइन करने के लिए बोल सकते हैं 

बनने के बाद आप उन ब्रश की Personal Branding भी कर सकते हैं अब बात आती है कि Bamboo Toothbrush ही क्यों बैंबू टूथब्रश बायोडिग्रेडेबल है अब हम आपको बताते हैं कि आप इसमें बिजनेस कैसे शुरू कर सकते हैं एक्सपोटरस इंडिया डॉट कॉम, ट्रेड इंडिया जैसी वेबसाइट पर जाइए 

वहां आपको बहुत सारे Bamboo Manufacturers के कंटक्ट मिल जाएंगे जो थोक में Bamboo brushes Manufacturer और सप्लाई करते हैं आप उनके के साथ एक कांट्रैक्ट साइन कर लीजिए उन्हें अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाएं और अपने ब्रशस की मार्केटिंग कीजिए 

Beard oil Production

Beard oil Production

अगला आइडिया है Beard oil Production का जी हां लड़कों को और किसी चीज का शौक हो या ना हो पर उन्हें दाढ़ी रखने का शौक जरूर होता है इसी शौक के चलते बियर्ड ऑयल आजकल काफी चर्चा में है इसमें भी या तो आप खुद Beard oil बनाइए या आप Manufacturer को संपर्क कीजिए 

यह मैन्युफैक्चरर आपको इंडिया ट्रेड या एक्सपोटरस इंडिया डॉट कॉम जैसी साइट्स पर आसानी से मिल जाएंगे फिर आपको ध्यान देना होगा अपने इस Product Marketing और Branding पर इस चीज के लिए आप Social Media Platforms की मदद ले सकते हैं 

Second Hand Books: Online Bookstore

Online Bookstore

अब अगला आईडिया जिनको Books Reading का शौक है उन्हें बहुत पसंद आने वाला है यूं तो अब सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है पर अभी भी कई लोगों को किताबों से कहानियां पढ़ना ज्यादा पसंद है और कई बार ऐसा भी होता है कि जब हम कोई कहानी पढ़ चुके होते हैं तो वो किताब यूं ही पड़ी रहती है तो आईडिया है 

यह भी पढ़ें:- Amazon Easy Store Franchise Business: हर बिक्री पर 10 से 12% या उससे ज्यादा का प्रॉफिट पाईये

एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का जहां सेकंड हैंड किताबें खरीदी और बेची जा सके सेलर्स और बायर्स को एक साथ लेके आने का इधर लोग अपनी Second Hand Books बेच पाएंगे जब यह लेनदेन होगा तो उसमें आप भी अपना कमीशन ले सकते हैं बेचने वाला वो बुक कोरियर या मेल से जैसे भी खरीददार की मर्जी हो वैसे पहुंचा सकता है 

Senior Transportation Service

Senior Transportation Service

अब इस लेख का आखिरी और Innovative Idea है सीनियर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस का भारत में 10.5% एल्डरली या कहीं बुजुर्ग लोग रहते हैं और 2040 में यह आंकड़ा 20.8 तक हो सकता है आजकल न्यूक्लियर फैमिलीज है और सब अपने ही काम में व्यस्त रहते हैं इस सब के बीच सबसे ज्यादा जो सफर करता है 

वह है घर के बुजुर्ग लोग इसलिए आईडिया है एक एस्कॉर्ट सर्विस शुरू करने का ऐसी सर्विस जहां बुजुर्ग लोग एक कॉल करें और उन्हें मिल जाए एक Travel Partner जैसे सोचिए किसी बुजुर्ग महिला को सब्जी लेने जाना है तो आप गाड़ी लेके पहुंच जाइए उस महिला को मंडी ले जाएं जब वह सारी खरीदारी कर ले तब उन्हें वापस घर छोड़ दें

शुरुआत में आपको चाहिए होगी एक गाड़ी और आप खुद एज अ ड्राइवर धीरे-धीरे अपना यह Online Business बढ़ाइए अपनी सर्विस के बारे में आप नर्सिंग होम्स और रिटायरमेंट विलेजेस में बता सकते हैं वहां से आपको ज्यादा क्वेरीज मिल पाएंगी तो यह थे हमारी तरफ से आज कुछ Innovative, Creative, Business Ideas कैसे लगे आपको यह आइडियाज हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आपके पास और कोई ऐसा ही क्रिएटिव या इनोवेटिव आइडिया हो तो वह भी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

Leave a Comment

SINGHAM AGAIN: 500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी