Fighter Movie Advance Booking: 3 दिन के अंदर इस मूवी ने एडवांस बुकिंग से ही इतना कमा डाला है

ऋतिक रोशन और दीपिका पदुकोण के पेयर ने एडवांस बुकिंग में आग लगा दी है Fighter Movie की ऑनलाइन बुकिंग विंडो शुक्रवार से खुली थी और आसार यही है कि बॉलीवुड को साल की पहली बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है

fighter movie

Fighter Movie Advance Booking

जी हां तीन दिन के अंदर इस मूवी ने एडवांस बुकिंग से ही इतना कमा डाला है जिनके नंबर्स अचीव करने में ही कई स्टार्स और फिल्मों को हफ्ते भर का टाइम लग जाता है Fighter Advance Booking की बात करें तो यह 20 जनवरी से शुरू हुई है सेगनेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक दो दिनों में 21 जनवरी की रात तक फिल्म के लिए 2.86 करोड़ के टिकटों की बिक्री हो चुकी है 

अब तक देश में फिल्म के 7595 शोज के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और रविवार रात तक 87163 टिकट बिक चुके हैं इनमें हिंदी 2d 3dx 3d और 4dx 3d के शोज शामिल हैं फाइटर ने पहले ही दिन 86516 एडवांस बुकिंग दर्ज कर ली है जिससे दो 2.84 करोड़ की कमाई हो चुकी है 2d हिंदी वर्जन के लिए 33624 टिकट 3d वर्जन के लिए 46790 टिकट आईमैक्स 3d एक्शन के लिए 4881 टिकट और 4dx 3d के लिए 1221 टिकट बिके हैं

यह भी पढ़ें:- Fighter: में काम के लिए ऋतिक रोशन ने की इतने करोड़ फीस चार्ज जानकार होश उड़ जाएंगे 2023

Fighter Movie Hrithik Roshan

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की सबसे ज्यादा एडवांस टिकट बुकिंग महाराष्ट्र में हुई है महाराष्ट्र में 75.02 लाख के टिकट बिक चुके हैं दिल्ली में 67.39 लाख, तेलंगाना में 40.73 लाख और कर्नाटका में 43.54 लाख के टिकट बेच चुके हैं बता दें कि फाइटर का बजट 250 करोड़ है प

हले दिन की एडवांस बुकिंग में अभी तीन दिन और बाकी हैं जाहिर तौर पर इसमें आगे आने वाले दिनों में और तेजी आएगी लिहाजा अनुमान यही है कि रिलीज से पहले फाइटर 10 से ₹12 करोड़ तक की एडवांस बुकिंग कर सकती है फिलहाल फिल्म ने 3 दिनों के अंदर ही 3 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है 

और यह हाल देश में है विदेश के आंकड़ों का आना भी बाकी है जिसके बाद ये नंबर्स और ज्यादा बढ़ने वाले हैं और अगर ऐसा होता है तो मानकर चला जा सकता है कि फाइटर ओपनिंग डे पर सिर्फ देश में 25 से ₹30 करोड़ का नेट कलेक्शन कर सकती है और एडवांस बुकिंग के साथ यह आकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है 

Leave a Comment

SINGHAM AGAIN: 500 राक्षसों से बनेगा फिल्म का तगड़ा क्लाइमैक्स Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी