Salaar Vs Dunki: शाहरुख और प्रभास की लड़ाई में शाहरुख खान का पलड़ा भारी 2023

ओवरसीज में Salaar से पीछे क्यों है Dunki? क्या शाहरुख खान की डंकी सलार से पिछड़ गई है देखिए यूएसए में चल रहे एडवांस बुकिंग में प्रभास की सलाह आगे निकल गई और शाहरुख खान की डंकी पीछे गई है 

शाहरुख खान की Dunki प्रभास की Salaar से टकराने वाली

salaar, dunki

Salaar And Dunki: एडवांस बुकिंग में कितने कमाए हैं

लेकिन शाहरुख की डंकी के पीछे होने की असली वजह अब सामने आ गई तो शाहरुख की डंकी ने एडवांस बुकिंग में कितने कमाए हैं और सालार के कितने टिकट्स बिके हैं आईए जानते हैं देखिए इस साल के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने वाला है 

यह बात तो अब जग जाहिर हो चुकी है शाहरुख खान की डंकी प्रभास की सलार से टकराने वाली ऐसे में यह कहना मुश्किल है की कमाई के मामले में कौन सी फिल्म आगे रहेगी क्योंकि एक तरफ जहां डंकी 21 दिसंबर को थिएटर में दस्तक देगी तो वहीं पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म एक दिन बाद यानी 22 दिसंबर को रिलीज होगी वही यूएसए में दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग जोड़ो सोरों से चल रही है 

यह भी पढ़ें :- शाहरुख खान की इस मूवी ने रिलीज से पहले थोड़े सारे रिकॉर्ड 2023

यह भी पढ़ें :- Salaar: का ब्लास्ट ट्रेलर जिसने 24 घंटे में सभी रीजन में हाहाकार मचा दिया

इसी बीच दोनों ही फिल्मों को लेकर एक बड़ी खबर आई है यह खबर अमेरिका से आई है खबरों के मुताबिक अमेरिका में सलार ने डंकी को पीछे छोड़ दिया है दरअसल एडवांस बुकिंग में अमेरिका में डंकी से सालार काफी आगे निकल गई है इंडिया में अभी दोनों फिल्मों का एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुआ है 

salaar, dunki

लेकिन अमेरिका में कई दिनों पहले ही दोनों फिल्मों का एडवांस बुकिंग ओपन हो चुका है खबरों के मुताबिक अमेरिका में एडवांस बुकिंग से सलार के 22000 टिकट बिक चुके हैं सालार की बात करें तो अमेरिका बाजार में प्रभास की सलाह बूम बूम करके कमा रही है 

रिपोर्ट के मुताबिक यूएसए में सलार की अब तक 347 लोकेशन से 1119 शोज के लिए 22000 के करीब कितने बिक चुकी हैं और इन टिकटों से सलार का 4.94 करोड़ की कमाई हो गया है जबकि डंकी की एडवांस बुकिंग की बात करें तो डंकी ने एडवांस बुकिंग से अमेरिका में 6514 टिकट बेचे हैं  यानी कि फिलहाल डंकी की 328 लोकेशन से 925 शोज के लिए 6514 टिकट ही बिकी है और इससे 75 लाख की कमाई हुई है 

लिहाजा सलार सात समुंदर पार शाहरुख की डंकी से आगे जरुर निकल गई है लेकिन शाहरुख की डंकी, सलार से हार गई है ऐसा कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि शाहरुख विदेश में एक अलग किस्म की फैन फॉलोइंग रखते हैं बाहर के देशों में शाहरुख के चाहने वालों की कमी नहीं है 

और इसका जीता जागता एग्जांपल पठान है क्योंकि पठान ने अपने रिलीज के बाद भारत समेत अमेरिका और बाकी के देशों में भी अपना झंडा गड़ा था इसके अलावा शाहरुख की डंकी के यूएसए एडवांस बुकिंग वाली रिपोर्ट में कमी अभी इसलिए आई है क्योंकि शाहरुख की डंकी की एडवांस बुकिंग सालार के कंपैरिजन में बहुत बाद में खुली थी इसलिहाज से शाहरुख की डंकी को उतना टाइम नहीं मिल पाया 

Dunki Official Trailer:

जितना की सालार को मिला है सालार के एडवांस बुकिंग की कपाट यूएसए में फिल्म के रिलीज के महीना भर पहले ही खोल दिया गया था जिसका फायदा सालार उठा रही हैं अब ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है और फिल्म डंकी को लेकर बाजारगर्म हो रहा है वैसे वैसे यूएसए में डंकी स्पीड पकड़ेगी और एडवांस बुकिंग में खूब पैसा छापेगी 

Salaar Official Trailer:

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की सालार के ट्रेलर के एण्ड में इस बात की जानकारी दी गई है कि इस फिल्म के टिकटो की एडवांस बुकिंग विंडो आने वाले 15 दिसंबर से खुल जाएंगी यानी रिलीज के 7 दिन पहले से आप सलार की टिकटों को बुक कर सकते हैं वहीं डंकी की एडवांस बुकिंग भारत में जल्द हि खुलने के आसार है

लड़ाई में तो शाहरुख खान का पलड़ा ही भारी

कुल मिलाकर शाहरुख और प्रभास की लड़ाई में तो शाहरुख खान का पलड़ा ही भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि पठान और जवान के बम फाड़ कमाई के बाद अब फैंस डंकी को लेकर Buzz क्रिएट कर रहे हैं और इसको लेकर फैंस में भी क्रेज देखने को मिल रहा है

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात