Cleaning & Maintaining Disc Rotor Plate Of Bike & Scooter: यह गलती दोबारा मत करना

Disc Rotor Plate

डिस्क ब्रेक डॉटर प्लेट के बारे में देखो बहुत सारे लोग अपने बाइक या स्कूटर की जो मेंटेनेंस की जिम्मेदारी वह उसे खुद से लेते हैं वह खुद से उसे मेंटेन करते हैं करना भी चाहिए। 

लेकिन कई बार एक छोटी सी लापरवाही के वजह से उल्टा फायदा की जगह क्या हो जाता है नुकसान हो जाता है और यह कि अक्सर आप क्या करते हैं कि जब उनका जो Disc Rotor Plate है अगर यह बहुत ज्यादा गंदा हो या यहां पर रस्टिंग शुरू हो जाए थोड़ा बहुत जंग लगने लगे बहुत कुछ दाग वगैरा लग जाए। 

Disc Rotor Plate Of Bike & Scooter (1)

You Must Avoid This One Big Mistake While Cleaning & Maintaining Disc Rotor Plate Of Bike & Scooter

जो अच्छी तरह से क्लीन नहीं हो रहा है तो लोग फिर क्या करने लगते हैं कि क्लीनिंग एंड लुब्रिकेटिंग का जो तेल होता है जो स्प्रे होता उसका उसे करने लगते हैं जैसे wd40 इस स्प्रे करते हैं इसे यूज उसे करने लगते हैं या फिर वह क्या करने लगते हैं कि अगर इस तरह का कोई भी चैन लूब, स्प्रे वगैरा यूज करने लगते हैं क्लीनिंग एंड लुब्रिकेटिंग का आप किसी भी तरह का कोई भी तेल को स्प्रे को और बहुतग्रीस वगैरह को लगाते हैं। 

Disc Rotor Plate Of Bike & Scooter (1)

चैन लूब, WD40 स्प्रे

उसके बाद कपड़े से साफ कर देते हैं लेकिन चुकी यह मैटेलिक सरफेस में जब आप इस तरह के किसी भी लूब को यूज करने लगते हो या किसी भी तरह के स्प्रे को उसे करने लगते हो तो यह सरफेस हो जाता है बहुत ज्यादा चिकना आप जितनी मर्जी चाहे कोई भी कपड़ा वगैरह लेकर साफ कर दो उसके बाद बहुत अच्छी तरह से पहुंच दो तो अभी यह चिकना ही रहता है अब प्रॉब्लम कहां पर आती है। 

यह समझो जो की बहुत हद तक आपकी राइडिंग को अनसेफ बना देता है प्रॉब्लम आता है कि इसके अंदर में जो हमारा ब्रेक शू है वह कहीं ना कहीं रबड़ का बना हुआ होता है जब आप ब्रेक अप्लाई करते और पहले से इस तरह का किसी भी तरह का लूब यहां पर डाले रखते हो तो ब्रेक का जो ग्रिप है ठीक है वह यहां पर बेहतर तरीके से नहीं बनता है। 

चैन लूब, स्प्रे

और फिर जैसे आप ब्रेक अप्लाई करते हो चाहे आगे में डिस्क चाहे पीछे में डिस्क चाहे हो नॉर्मल ब्रेकिंग ही क्यों नहीं करो चाहे स्पीड कम हो तब भी क्या होता है कि जो ब्रेक यहां पर वह स्लिप करने लगता है ब्रेक जो है वह सही से पकड़ता नहीं है जो की अनसेफ हो जाता है।

यह भी पढ़ें :- Tata All New 7-Seater Mpv Launch India 2023-24

तो यहां पर दो-तीन इंपॉर्टेंट बातें आप समझ लो क्योंकि जो नए राइडर होते हैं वह ज्यादा गलती करते हैं कि जब नई-नई को नए-नए स्कूटर हो इन्हें चमकाने के चक्कर में उसे तरह की गलती करने लगते हैं तो पहली बात तो आपको इस तरह के किसी भी लूब को या जो हमारा स्प्रे वगैरा है उसे यूज नहीं करना जो की क्लीनिंग या लुब्रिकेटिंग के लिए साफ नहीं करना है। 

चैन लूब, स्प्रे

आप नॉर्मली डिटर्जेंट से कर सकते हो साबुन से कर सकते हो जो नॉर्मल शैंपू होता वॉशिंग वाला उससे भी साफ कर सकते हो कपड़े से भी साफ कर सकते हो उससे प्रॉब्लम नहीं है लेकिन इन केस अगर आपने यह वाली गलती को कर दिया है अपने यहां पर पहले से ही इस तरह का कोईलूब को डाल दिया जिसके वजह से फिसल रहा है तो फिर क्या करें। 

तो आपको थोड़ा मेहनत तो करना पड़ेगा चाहे तो आप शैंपू वगैरा है या फिर हमारा डिटर्जेंट वगैरा उसका झाग वगैरा से अच्छी तरह से क्लीन करें बार-बार क्लीन करें हो सकता है एक बार साफ करने से चिकनाहट नहीं जाता है बाकी सरफेस में क्लीन करना अलग होता है। 

और यह जो सरफेस में यहां पर क्लीन करना अलग होता है तो हो सकता है आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़े और दोबारा कभी भी यहां पर आप ग्रीस को तेल को इंजन ऑयल क्यों ना हो इस तरह का कोई भी लुब्रिकेटिंग वाला तेल को स्प्रे को आप यूज नहीं करें यह आपके सेफ्टी के लिए इंपोर्टेंट है। 

देखो गाड़ियों को मेंटेन करना अच्छी बात है की सबसे पहले तो सेफ्टी इंपॉर्टेंट होता तो आप इस बात का ख्याल रखें उम्मीद है कि आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी कृपया हमें कमेंट करके बताएं और अपनी राय दें।

Leave a Comment

Low Investment Business Ideas: आप कमा सकते हैं लाखों रुपए हर महीने Best Side Hustle Ideas to Earn Extra Income Rooftop Solar Panel Government Scheme: जिसके जरिए लगभग 1 करोड़ घरों में 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी OPPO Find X7 Ultra, Specifications & Price In India: साल के शुरुआत में लॉन्च होगा ये धमाकेदार फ़ोन कीमत बस इतनी Allu Arjun ने Pushpa 2 के लिए 10 करोड़ के ऑफर को मारी लात